The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव के लिए लौटने से पहले पुष्पम प्रिया पटना और लंदन में क्या करती थीं?

#30yearsoflockdown का मतलब क्या है, जो इनके सोशल मीडिया हैंडल से काफी शेयर होता है.

दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज़ नेता जी घेरे में. इस सीरीज़ में हम नेताओं से कई मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. आज के एपिसोड में सौरभ द्विवेदी बात कर रहे हैं- पुष्पम प्रियम चौधरी से. उन्होंने इस दौरान उन्होंने बिहार और वहां की सरकारी नीतियों के बारे में बात की. साथ ही अपनी पार्टी प्लूरल्स के बारे में बताया. इसके अलावा, दो चर्चित हैशटैग्स, जो इनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर होते हैं. उनका भी ज़िक्र किया. जानने के लिए आप देखिए इस वीडियो में.