The Lallantop
Logo

सुपौल के खोखनाहा गांव में मोदी सरकार के बारे में क्या सोचते हैं लोग?

कोसी नदी के खोखनाहा गांव में सरकारी पहल की कमी और प्रशासन की अनदेखी के प्रति निराशा जताई है.

सुपौल संसदीय क्षेत्र को कवर करते हुए लल्लनटॉप की टीम कोसी नदी स्थित खोखनाहा गांव पहुंची. इस गांव में रहने वाले लोगों ने विकास की कमी और प्रशासन की अनदेखी के प्रति निराशा जताई है. इस गांव में राजनीतिक अप्रासंगिकता की त्रासदी साफ झलकती है. देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स