सुपौल संसदीय क्षेत्र को कवर करते हुए लल्लनटॉप की टीम कोसी नदी स्थित खोखनाहा गांव पहुंची. इस गांव में रहने वाले लोगों ने विकास की कमी और प्रशासन की अनदेखी के प्रति निराशा जताई है. इस गांव में राजनीतिक अप्रासंगिकता की त्रासदी साफ झलकती है. देखें वीडियो.