लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज करते हुए लल्लनटॉप की टीम मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची. पिछले सात बार से ये शहर स्वच्छता का अवॉर्ड अपने नाम कर रहा है. साल 2014 में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की रैंकिंग 149 थी और अब ये शहर पहले नंबर पर पहुंच गया है. हमने बात की इंदौर की सफाई मित्र इंदिरा आदिवाल से, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में स्वच्छता मित्र सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.