बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के बेगुसराय जिले पहुंची. यहां के चेरिया बरियारपुर विधानसभा गई. वहां लोगों ने बताया कि लोजपा, बीजेपी की बी टीम है. एक ने बताया कि 15 साल से नीतीश सीएम और 17 साल से लालू यादव सीएम रहे. दोनों के सीएम के कार्यकाल के बारे में पूरा जगत जानता है. उनका कहना है कि सब अपनी जाति की राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी और नीतीश के गठबंधन पर जो कहा, आप जानने के लिए इस वीडियो को देखिए.
Advertisement