The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

यूपी चुनाव: कुंडा में सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पार्टी ने 'राजा भैया' पर लगाया आरोप

कभी 'राजा भैया' के करीबी थे, आज उनके खिलाफ लड़ रहे गुलशन यादव.

post-main-image
कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (फोटो: आजतक)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 ) के तहत आज यानी 27 फरवरी 5वें चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी इस बीच प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले की कुंडा (Kunda) सीट से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी पर हमले की खबर सामने आई. सपा का आरोप है कि उनके प्रत्याशी पर ये हमला रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थकों ने किया है. साथ ही सपा ने कुंडा सीट के कई बूथों पर फर्जी वोटिंग के आरोप भी लगाए है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. मामला क्या है? प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से सपा के गुलशन यादव चुनाव लड़ रहे है. कुंडा के पहाड़पुर मतदान केंद्र के नजदीक कुछ लोगों ने गुलशन यादव के काफिले पर पथराव कर दिया, जिस वजह से उनकी कार के शीशे टूट गए. सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का आरोप है कि ये हमला 'राजा भैया' के समर्थकों ने किया है. इस हमले के बारे में सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"कुंडा के गुंडे और कथित 'राजा' के गुंडों ने 'राजा' के इशारे पर सपा प्रत्याशी लोकप्रिय गुलशन यादव पर हमला करके अपनी खीझ और संभावित हार प्रकट कर दी है. ये हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीधी चुनौती की तरह है और यूपी की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था व गुंडाराज का प्रत्यक्ष उदाहरण है!"
इसके साथ ही सपा ने कुंडा के कई बूथ में फर्जी मतदान का आरोप भी लगाया है. सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 146 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले."
    पुलिस ने क्या कहा? इस मामले में प्रतापगढ़ के एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव हुआ है. इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. एएसपी ने बताया
"कुंडा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर से सूचना मिली कि गांव के बाहर से एक प्रत्याशी जा रहे थे, उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया है. इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. उनके द्वारा तहरीर दी गई है, FIR दर्ज की जा रही है. इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी." 
  इसके अलावा पुलिस का कहना है कि पोलिंग बूथ पर स्थिति सामान्य है, मतदान चल रहा है. बूथ पर पहुंचने से पहले प्रत्याशी पर हमला हुआ है. आपको बता दें कि 5वें चरण में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और सपा के गुलशन यादव के बीच टक्कर का मुकाबला बताया जा रहा है. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनते आ रहे हैं. पहले सपा-बीजेपी के सहयोग से मंत्री भी बने, लेकिन डेढ़ दशक के बाद सपा ने उनके खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है. इस बार सपा ने गुलशन यादव को को प्रत्याशी बनाया है, जो कभी राजा भैया के करीबी रहे हैं. वहीं भाजपा ने चुनावी मैदान में सिंधुजा मिश्रा को उतारा है, तो बसपा की तरफ से मोहम्मद फहीम चुनाव लड़ रहे हैं.