The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए BSP के अरशद राणा, बोले- मेरा तमाशा बना दिया

BSP नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगाया.

post-main-image
टिकट नहीं मिलने पर बीएसपी के नेता अरशद राणा फूट-फूटकर रोने लगे.
यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर BSP के नेता अरशद राणा फूट-फूटकर रोने लगे. उनका एक वीडियो वायरल है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने अगर चुनाव के नाम पर लिया गया पैसा वापस नहीं किया तो वो लखनऊ में मायावती के आवास पर आत्मदाह कर लेंगे. वीडियो में क्या है? सामने आए वीडियो में अरशद राणा रोते हुए कह रहे हैं,
मेरा तो तमाशा बना दिया. मैंने तो कभी इस तरह का सोचा भी नहीं था. मुझे अंदर बैठाकर यूं कह रहे हैं कि हम तेरी जगह किसी और को चुनाव लड़वा रहे हैं. आप देख रहे होंगे अखबार में डेली ऐड भी देख रहे होंगे. सारे हॉर्डिंग्स सब कुछ मैं कर रहा हूं. उसके बाद भी ये मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं.
एक दूसरे वीडियो में वो कह रहे हैं,
बहुजन समाज पार्टी का एक सिपाही बनकर एक कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा हूं. भिन्न-भिन्न पदों पर रहा हूं. बहनजी के दिशा-निर्देश पर मुझे चरथावल विधानसभा का प्रभारी प्रत्याशी मनोनित किया था. 18 दिसंबर 2018 को चरथावल में एक कार्यक्रम रखा गया था. मुझे प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया गया था. उसके बाद लगातार मैं चार साल से काम कर रहा हूं. अपने विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहा हूं. पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. कई महीनों से लगातार मैं राइन जी से संपर्क बनाए हुए हूं. कॉल कर रहा हूं, लेकिन वो मेरे कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. मैंने फिर जिला अध्यक्ष सतीश जी से बात की. उन्होंने कहा कि बात करेंगे, बात करेंगे. लेकिन उन्होंने बात नहीं की.
अरशद राणा ने आगे कहा,
आज हद तब हो गई जब मैं बीएसपी के मुजफ्फरनगर कार्यालय गया. जिला अध्यक्ष सतीश जी ने कहा कि तुम और 50 लाख का इंतजाम कर लो. मैंने कहा पेड़ पर पैसे नहीं लग रहे कि तोड़कर दे दूंगा. वहां से आकर मैंने माता जी से सलाह लिया. उन्होंने कहा कि कोई प्रॉपटी बेचकर दे दो उनको पैसा. अभी 25 लाख दे दो. पर्चा भरने के बाद 25 लाख दे देना. फोन पर ये बात मैंने सतीश जी से कही कि 25 लाख अभी दे दूंगा. वो कहने लगे तुम फोन पर डायरेक्ट इस तरह की बात करते हो. मैंने कहा 25 रुपए कहूं. 25 रुपए कहकर बात कर लो. इसका सबूत है मेरे पास मोबाइल में. जब शमसुद्दीन राइन ने मेरी घोषणा की थी, पूरे मंडल के लोग मंच पर मौजूद थे. उस समय के जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया के साथ मैं गया और शमसुद्दीन राइन को कैश देकर आया.
अरशद राणा ने थाने में शिकायत भी दी है. आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़पे गए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है. बीएसपी के किसी नेता की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दरअसल मुजफ्फरनगर के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. बसपा ने मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जबकि इससे पहले अरशद राणा को उम्मीदवार बनाया था.