The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : सतारा में पवन चक्कियों पर बारिश रोकने का इल्ज़ाम, आंदोलन के पीछे की कहानी

महाराष्ट्र में सतारा जिले के पाटन तालुका में जब सूखा पड़ तो आरोप लगा कि इन पवन चक्कियों की वजह से बारिश नहीं हो पाई थी.

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पाटन तालुका में 1995-99 के बीच  पवन चक्कियां लगाई गई थी. इलाके में हवा की रफ्तार अच्छी है. इन पवन चक्कियों को लेकर दो किस्से हैं. 2004 में जब यहां सूखा पड़ तो आरोप लगा कि इन पवन चक्कियों की वजह से बारिश नहीं हो पाई थी. कई लोग इसे तोड़ने आए. लेकिन इन्हें बचा लिया गया. कैसे ये जानेंगे. वहीं दूसरा किस्सा आंदोलन से जुड़ा है. देखिए वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स