The Lallantop

सब मोदी को क्रेडिट दे रहे हैं, पर मोदी ने किसको क्रेडिट दिया

सबके नाम दिया संदेश.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता को एक संदेश दिया. कार्यकर्ताओं को मेहनत के लिए थैंक्यू किया. कहा कि जिनका भी पार्टी में भरोसा था, सबको धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं कि भाजपा को समाज के सारे वर्गों से अभूतपूर्व सपोर्ट मिला है. नौजवानों का इतना सपोर्ट मिला, मैं बहुत खुश हूं. मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने ग्रासरूट लेवल पर बहुत मेहनत किया. और लोगों का भरोसा जीत लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को बधाई दी. कहा कि इन लोगों ने पार्टी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. कहा कि पार्टी देश के 125 करोड़ लोगों पर भरोसा करती है. फिर ट्वीट किया कि हमारे समय का हर क्षण हिंदुस्तान के लोगों की बेहतरी के लिए इस्तेमाल होता है. आखिर कहें भी क्यों ना. 1991 में भाजपा को 221 सीटें मिली थीं. पर बाबरी कांड के बाद भाजपा उठ नहीं पाई. सरकार बनी पर मेजॉरिटी नहीं मिल पाई. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मोदी लहर चली थी. पर लगभग तीन साल बीत जाने के बाद मोदी लहर को कम माना जा रहा था. पर इस चुनाव के बाद कहा जा सकता है कि मोदी लहर खत्म नहीं हुई है. बल्कि नए तरीके से फिर आई है. ये देखें: https://youtu.be/l8YnErOh4Zg   ये भी पढ़ें:

Live UP Election Result 2017: चौचक नतीजे, चौकस कमेंट्री वाला लल्लनटॉप टीवी देखें

Advertisement

UP का नारा: बेटा जिताओ और बेटी हराओ?

जीतने के बाद भी अमित शाह का ये दावा गले नहीं उतर रहा

Advertisement

इस नेता को नामांकन से पांच दिन पहले टिकट मिला और जीत गया

भाजपा की प्रचंड लहर में एक आदमी ऐसा निकला जिसने इतिहास बना दिया

हारने के बाद भी मजेदार जवाब दे गए अखिलेश यादव

Advertisement
यूपी चुनाव परिणाम, यूपी चुनाव नतीजे 2017, चुनाव नतीजे ऑनलाइन, 2017 इलेक्शन नतीजे, UP election results, UP election results live, UP election results 2017, election results UP, election results 2017 UP, live election result 2017, UP assembly election results, election results live, 2017 election results, UP result, election live results, UP election results live update, lucknow election result, varanasi election result, vidhan sabha election results

Advertisement