गुजरात में पाटीदार आंदोलन खड़ाकर राजनीति में एंट्री लेने वाले हार्दिक पटेल बीजेपी से ही पहली बार विधायक बन गए हैं. हार्दिक ने अपने घर, वीरमगाम में 99,155 वोट जुटाए. AAP के अमर सिंह ठाकोर 51 हजार से ज्यादा वोट से पीछे रह गए. हालांकि अमर सिंह को 47 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. अब यहां से कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड़ विधायक थे. लेकिन इस चुनाव वो तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. लाखाभाई को अबतक साढ़े 42 हजार वोट मिले हैं.
गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी में ताज़ा आए हार्दिक पटेल की सीट पर वोटरों ने बड़ा फेरबदल कर दिया!
राहुल के चिकन सैंडविच की शिकायत कर बीजेपी में गए थे हार्दिक पटेल.
Advertisement
Advertisement
Advertisement