The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम का बांग्लादेश से क्या कनेक्शन है?

कहानी झामुमो की, जिसके नेता हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

आजादी के समय से ही अपनी अलग पहचान के लिए लड़ रहा झारखंड आखिरकार एक अलग राज्य बन चुका था. इसमें महती भूमिका निभाने वाली पार्टी थी, झारखंड मुक्ति मोर्चा. 15 नवंबर, 1972 में बनी. झारखंड के सबसे बड़े जननायक बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर. पार्टी के अध्यक्ष शीबू सोरेन हैं. कार्यकारी अध्यक्ष, उनके बेटे हेमंत सोरेन. 2019 के विधानसभा चुनावों में झामुमो सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. झामुमो, कांग्रेस और राजद का गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छूता नज़र आ रहा है. गठबंधन की जीत हुई तो हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन जाएंगे.