The Lallantop

महागठबंधन में कौन है मुख्यमंत्री का चेहरा? इस बार जवाब देते हुए तेजस्वी ने अपना नाम नहीं लिया

Bihar के नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav 16 सितंबर से 'बिहार अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने Jehanabad जिले से की है. इसके बाद नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे. वैशाली में इस यात्रा का समापन होगा.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. (PTI)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब ‘बिहार अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बने सस्पेंस पर बात की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई कनफ्यूजन नहीं है. समय पर सब क्लियर हो जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा,

 जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है. हमारे गठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई कनफ्यूजन नहीं है. जनता बदलाव चाहती है. बिहार की मालिक जनता है वो ही मुख्यमंत्री बनाती है. अब वो बदलाव चाहती है. आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए या सर्वे कराइए, जवाब मिल जाएगा. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई कनफ्यूजन नहीं है. समय पर घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
5 दिन में 10 जिलों की यात्रा करेंगे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 सितंबर से बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने जहानाबाद जिले से की है. इसके बाद नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे. वैशाली में इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान तेजस्वी लोगों के साथ जनसंपर्क और जनसंवाद करते नजर आएंगे. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी पांच दिन में 10 जिलों की 66 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने बिहार में बनाई प्रदेश चुनाव समिति, इन 39 लोगों की उम्मीदवार चुनने में होगी अहम भूमिका

Advertisement

राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के जिन 10 जिलों से होकर गुजरेंगे, उनमें 66 विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इन 66 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच लगभग बराबर की लड़ाई थी. पिछले चुनाव में इन 10 जिलों की 66 सीटों में से एनडीए 34 सीटें जीतने में कामयाब रहा था. 

वहीं महागठबंधन के खाते में 32 सीटें आई थीं. एनडीए की ओर से जदयू 19 सीटें, बीजेपी 15 सीट और LJP ने एक सीट जीती थी. महागठबंधन की बात करें तो राजद के खाते में 23 सीट, कांग्रेस के हिस्से 3 सीट और लेफ्ट पार्टियों के खाते में छह सीटें आई थीं.

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए थे. लेकिन तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा में महागठबंधन के घटक दलों से कोई नेता शामिल नहीं होगा. 

वीडियो: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के वायरल डांस पर तंज कसते हुए क्या कहा?

Advertisement