The Lallantop

लालगंज: दादा की ससुराल में पोते पप्पू सिंह जीत जीते कि हारे?

पप्पू सिंह के दादा सतेन्द्र नारायण सिंह बिहार के सीएम रह चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी के संजय सिंह बाएं और कांग्रेस के पप्पू सिंह दाएं
सीट का नाम: लालगंज (वैशाली)
बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने कांग्रेस के पप्पू सिंह को हरा दिया.
जीते: बीजेपी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को 64630 वोट मिले.
हारे: कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश कुमार (पप्पू सिंह) को 40065 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला को 25468 वोट मिले.
 
Lalganj
Lalganj

पिछले चुनाव के नतीजे: 2015: साल 2015 में एलजेपी के राजकुमार शाह ने जेडीयू के विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को 20293 वोटों से हरा दिया था. राजकुमार को 80842 वोट मिले थे जबकि विजय कुमार के खाते में 60549 वोट आए थे.
2010: साल 2010 में मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीता था. उनको 58210 वोट मिले थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार शाह को हराया था जिन्हें 34065 वोट मिले थे. हार-जीत का अंतर रहा था 24145 वोट.
सीट ट्रिविया
# कांग्रेस की ओर से पप्पू सिंह और बीजेपी की ओर से संजय कुमार सिंह यहां से मैदान में हैं. # एलजेपी की ओर से राजकुमार शाह और आरएलएसपी के दिनेश कुशवाहा भी चुनाव लड़ रहे हैं. # एलजेपी के राजकुमार शाह इस सीट से वर्तमान विधायक हैं. # इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.22 लाख वोटर हैं. # यहां करीब 54 प्रतिशत यानि 1.73 लाख पुरुष वोटर हैं. # यहां महिला वोटरों की संख्या 46 फीसद यानि 1.48 लाख है. # पिछले चुनाव में यहां पर 56.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. # यहां अब तक करीब 15 बार विधानसभा चुनाव हुआ है. # 6 बार कांग्रेस और दो-दो बार एलजेपी, जेडीयू और जनता दल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. # पप्पू सिंह के दादा सतेन्द्र नारायण सिंह बिहार के सीएम रह चुके हैं. # उनकी दादी भी दो बार वैशाली से सांसद चुनी जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement