The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'एक्सप्रेस वे क्यों, अखिलेश ने यूपी बनाया', योगी के तंज पर क्या बोले अखिलेश यादव?

दी लल्लनटॉप ने अखिलेश यादव का इंटरव्यू किया है.

post-main-image
उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे पर Akhilesh Yadav और Yogi Adityanath एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले दी लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने अखिलेश यादव से अलग-अलग मुद्दों पर जरूरी सवाल पूछे. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक तंज पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया मांगी गई. दरअसल, दी लल्लनटॉप के इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से अखिलेश यादव के उन आरोपों के बारे में जवाब मांगा गया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी के ऊपर समाजवादी पार्टी की योजनाओं के शिलान्यास की बात कही थी. तब योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश यादव तो ये भी कहेंगे की उत्तर प्रदेश को भी उन्होंने बनाया. इस तंज के बारे में अखिलेश यादव ने कहा,
"उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन काम किए हैं. ऐसे काम किए हैं कि बीजेपी आजतक शिलान्यास उद्घाटन करती रही. समाजवादियों ने अगर पूर्वांचल के लिए वो डिजाइन ना किया होता एक्सप्रेस वे. अलाइनमेंट ना बनाया होता, उस तरह के फैसले ना लिए होते, जिसमें हवाई जहाज ना उतर जाए, तो क्या प्रधानमंत्री जी हरकुलस एयरक्राफ्ट लेकर उतर पाते. ये समाजवादियों की सोच है कि कम से कम वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में दें."
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ का ये दावा गलत है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बीजेपी ने बनवाया. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान इस एक्सप्रेस वे का पूरा का पूरा अलाइनमेंट बनाया गया था. 341 किलोमीटर का. जमीन लेने का काम शुरू हुआ था. 70 प्रतिशत से ज्यादा किसानों की आम सहमति बन गई थी. बजट से 40 या 50 प्रतिशत जमीन ले ली गई थी और जो गाइडलाइंस कहती हैं कि टेंडर आप तभी कर सकते हैं, जब पचास फीसदी से ज्यादा जमीन आपने अधिग्रहित कर ली हो, तो समाजवादी सरकार ने ऐसा कर लिया था. फिर इसका टेंडर किया गया था. योगी सरकार पर आरोप अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार की योजना थी कि पूर्वांचल का एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बेहतर हो. हमने इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों को अपनाया था. इसलिए इस एक्सप्रेस वे के लिए 14 मीटर का मीडियन रखा गया था. योगी आदित्यनाथ ने इस मीडियन को खत्म कर दिया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए उनकी सरकार ने उस कंपनी को टेंडर दिया था, जो आज भगवान राम का मंदिर बना रही है और जिसने सरदार बल्लभभाई पटेल की मूर्ति का निर्माण किया. लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमने खराब कंपनियों को टेंडर दिया. हमारी सरकार ने जितनी जमीन ली थी, उससे एक इंच ज्यादा जमीन नहीं ली इस सरकार ने. जनता को धोखा देने के लिए इन्होंने डिवाइडर खत्म कर दिया. इन्होंने राइडिंग क्वालिटी खराब कर दी. इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने से हो सकता है कि आपका पेट दर्द होने लगे, कमर टूट जाए. इतनी खराब क्वालिटी का बनाया गया है.