आर्ट्स से 12वीं करने के बाद ये कोर्स किए तो करियर सेट!
ये आर्टिकल उनके लिए है जिनके मन में ये सवाल रहता है कि आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद सफल करियर के लिए क्या पढ़ाई करें.

10वीं के बाद बच्चे अक्सर करियर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के झोल में फंस जाते हैं. लेकिन कुछ बच्चे पहले ही अपने करियर को लेकर सेट होते हैं. वो सोच लेते हैं कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है. कुछ टाइम पहले तक ऐसा माना जाता था कि केवल साइंस और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन्स होते हैं. इसके उलट आर्ट्स में कम करियर ऑप्शन हैं. लेकिन ऐसा है नहीं, आर्ट्स में कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं जिनसे इस फील्ड में बेहतर करियर बनाया जा सकता है.
इसके अलावा कई ऐसे फील्ड हैं जहां सिर्फ आर्ट्स की ही डिमांड है. यही नहीं, आप आर्ट्स लेने के बाद कई वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं. जिसके बाद आप कोई भी प्रोफेशनल नौकरी कर सकते हैं. आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले छात्रों के पास सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी का ऑप्शन होता है. आइए जानते हैं उन कोर्स के बारे में जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.
बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
मास कम्युनिकेशन को हिंदी में जनसंचार एवं पत्रकारिता कहते हैं. ये कोर्स Media और Film Production से जुड़ा होता है. इस कोर्स में आपको पत्रकारिता और वीडियो प्रोडक्शन के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स के दौरान TV Journalism से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं, जैसे कि कैमरा एंड लाइटिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, न्यूज़ रिपोर्टिंग एंड राइटिंग, एंकरिंग, आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होगा.

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. अलग-अलग इंस्टिट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स कराए जाते हैं. इन कोर्सज की अवधि एक साल से चार साल तक हो सकती है.

बैचलर इन फाइन आर्ट्स
फैशन इंडस्ट्री काफी बड़ी है. इसमें कई अच्छे और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन हैं. निफ्ट समेत कई बड़े संस्थान फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराते हैं. इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री के साथ आप अपने करियर को शानदार दिशा दे सकते हैं.

टूर एंड ट्रैवल
ये एक ऐसा कोर्स है जिसे सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला फील्ड माना जाता है. इसलिए इस फील्ड में लाखों छात्र अपना हाथ आजमा रहे हैं. ट्रेवल एंड टूरिज्म एक बहुत ही डीप कोर्स है. इसमें 3 महीने से लेकर 3 साल तक की पढ़ाई की जा सकती है. यहां तक कि बड़ी-बड़ी ट्रेवल एजेंसियां भी ट्रेनिंग प्रोवाइड करती हैं. ट्रेनिंग में सफल स्टूडेंट्स को जॉब भी ऑफर्स करती हैं.
इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास कर किया जा सकता है. ट्रेवल एंड टूरिज्म में फुल टाइम और शॉर्ट टाइम, दोनों तरह के कोर्स होते हैं. बैचलर कोर्स 3 ईयर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 2 ईयर्स के होते है.

टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज
देश में हर साल लाखों लोग सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन कई बार सवाल खड़ा हो जाता है कि खुद को इसके लिए कैसे तैयार करें. कैसे इस तगड़े कॉम्पिटिशन में आगे निकलें. 12वींं के बाद ऐसे कई कोर्स हैं जिनके जरिए आप टीचर बन सकते हैं. जैसे बीएड (B.Ed) या इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed), बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीईएड (बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन) या D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन), एनसीटीई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Teacher Training) आदि कोर्स कर आप एक टीचर बन सकते हैं.

बीए एलएलबी
अगर आप Advocate या Lawyer बनना चाहते हैं तो, 12वींं के बाद BA LLB कर सकते हैं. आप तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स (Integrated LLB) कर सकते हैं. इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं. कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स हायर किए जाते हैं. आप चाहें तो ज्यूडिशियल सर्विसेस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं.

बीए
बीए (BA) का फुल फॉर्म (bachelor of arts) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स है. ये कोर्स 3 साल का है. इसमें 4 सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है. इन चारों कोर्स में से किसी को सिलेक्ट कर आप उसमें मास्टर्स कर सकते हैं. मास्टर्स में आपको डिटेल में पढ़ाई करनी होती है. हालांकि सब्जेक्ट वही चुनें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो. इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस के जरिए होता है.

बीबीए
अगर आपकी बिजनेस व मैनेजमेंट स्किल्स अच्छी है, तो ये कोर्स आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. इसके बाद एमबीए करके आप ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में बेहतरीन पैकेज पा सकते हैं. अपनी विशेषता के मुताबिक आप इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन या अन्य सेक्टर में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं.

बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस
12वींं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किया जा सकता है. दिल्ली/एनसीआर, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, पुणे जैसे शहरों में मौजूद कॉलेजों में ये कोर्स करवाया जाता है. इसके लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित होती हैं. करियर ऑप्शन के रूप में सोशल वर्क की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस फील्ड में आप सरकारी और निजी फील्ड में काम कर सकते हैं.

बीपीए
ये 12th के बाद 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है. अगर आपको सिंगिंग या डांसिंग या एक्टिंग का शौक है तो ये कोर्स आपके लिए बेहतर चॉइस साबित हो सकता है. इस कोर्स में आपको मुख्य तीन कला सिखाई जाती हैं – म्यूजिक, डांसिंग और ड्रामा. आप इन तीनों कला में से किसी एक में स्पेशलाइजेशन कर सकते है.

यहां हमने आपको सिर्फ दस कोर्स बताएं हैं जिन्हें आप आर्ट्स के बाद कर सकते हैं. लेकिन ऐसे कोर्स की लिस्ट काफी लंबी है. जिन्हें आप आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं. अच्छा करियर बना सकते हैं.