The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रंगरूट शो: कैसे पूरी होगी यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों के पढ़ाई?

भारत सरकार की ओर से भी यूक्रेन से लौटे इन छात्रों की पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

20 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुये युद्ध ने यूक्रेन को तबाह करना शुरू किया. मॉल, इंडस्ट्री से लेकर कॉलेज की बिल्डिंगों तक सब पर हमले हुए और इस दौरान यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लगभग 20 हजार भारतीय स्टूडेंट्स को सब कुछ छोड़ वापस लौटना पड़ा.  इन छात्रों ने वॉर जोन का भयावह नजारा देखा, कोई मीलों पैदल चलकर पोलैंड बॉर्डर पहुंचा तो किसी ने कई-कई दिन बिस्किट और चिप्स खा कर शेल्टर में गुजारे. आखिरकार टिकिट के हजारों रुपए देकर ये छात्र भारत पहुंचे. पर यहां इनकी परेशानियां खत्म नहीं हुई. अब इन छात्रों को एक बार फिर उसी जमीन पर जाने का डर सता रहा है जहां से वो जान बचाकर भागे थे. यूक्रेन से लौटे छात्र अपना भविष्य बचाने के लिए हर दरवाजा खटखटाकर गुहार लगा रहे हैं. देखिए वीडियो.