The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या है ये GDP जिसने मोदी सरकार को 2020-21 में ख़ूब परेशान रखा

GDP कम और अधिक होने से मुझ पर क्या फ़र्क पड़ता है?

post-main-image
पहले छोटी बचत योजनाओं की ब्याज में भारी कटौती और फिर उसे गलती बताकर वापस लेने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं. (तस्वीर: पीटीआई)

1 फरवरी 2021 को बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण देंगी. उससे पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर बजट क्या है और कितने प्रकार का होता है. बजट में आम आदमी के लिए क्या है, इस सवाल के उत्तर में आर्थिक विशेषज्ञ और जानकार बड़े-बड़े आंकड़े और मुश्किल टर्म्स उछाल देते हैं. इससे बजट को लेकर हमारी थोड़ी बहुत उत्सुकता भी जाती रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए हमने बजट से ऐन पहले स्पेशल सीरीज लिखनी शुरू की है. बजट 2021. इसमें सब नहीं तो बहुत कुछ बताएंगे. आपकी-हमारी, यानी आसान भाषा में.