The Lallantop
Advertisement

दिल्ली की गंदगी देख डेनमार्क के राजदूत ने हाथ जोड़ लिए, वीडियो देख हमें शर्म आनी चाहिए

वीडियो में भारत में डेनमार्क के राजदूत एचई फ्रेडी को ये तक कहना पड़ा, "बहुत सारी बातें लेकिन कोई काम नहीं हुआ. दुखी हूं. लोग यहां आते हैं और उनके मन में जो भी आता है वो करते हैं."

Advertisement
denmark diplomat video delhi garbage road in diplomatic area
डेनमार्क के राजनयिक के वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट. (फोटो: X)
font-size
Small
Medium
Large
8 मई 2024
Updated: 8 मई 2024 21:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में डेनमार्क के राजदूत एचई फ्रेडी (Denmark Diplomat Delhi) ने 8 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं और यहां की एक सड़क कूड़े से भरी हुई है. ये रोड दिल्ली में डेनमार्क और ग्रीस के दूतावासों के बीच स्थित है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,

"प्यारी और हरी-भरी नई दिल्ली. बहुत सारी बातें लेकिन कोई काम नहीं हुआ. दुखी हूं."

इस पोस्ट में उन्होंने डेनमार्क दूतावास, दिल्ली के CM कार्यालय और उपराज्यपाल कार्यालय के X अकाउंट्स को टैग किया.

इस वीडियो में फ्रेडी को बहुत कुछ कहते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो में वो दिल्ली को प्यारा और हरा-भरा शहर कहने के अलावा कूड़े से भरा भी शहर कहते हैं. आगे कहते हैं,

"ये एक सर्विस लेन हुआ करती थी, लेकिन आप देख रहे हैं कि ये कूड़े से भरी है. लोग यहां आते हैं और उनके मन में जो भी आता है वो करते हैं."

डेनमार्क के राजनयिक ने ये भी आशा जताई कि कोई उनके इस वीडियो को देखेगा और इस संबंध में कोई कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा,

"बस अब सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें ही मत कीजिए, कोई कदम भी उठाइए."

फ्रेडी ने अपने वीडियो का अंत हिंदी में धन्यवाद बोलते हुए किया. उनके इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं.

गुनीत गुध नाम के यूजर ने लिखा,

“सिर्फ डिप्लोमैटिक एरिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली में कूड़े की इस समस्या का हल निकालने की जरूरत है. ऐसा लगता है कि MCD बिना किसी दिशा निर्देश के काम कर रही है.”

कई यूजर्स ने ये भी लिखा कि ये वीडियो देश के लिए काफी शर्मनाक है. वहीं, कई लोगों ने लिखा कि ऐसी कुछ जगहें तो डेनमार्क में भी होंगी. इस वीडियो पर लोगों ने केंद्र से लेकर दिल्ली सरकार को टैग किया और साफ-सफाई कराने की अपील की.

वीडियो: कूड़ा बीनकर करोड़पति बना ठग संजय शेरपुरिया सिर्फ़ 40 लाख में PM मोदी का पड़ोसी कैसे बन गया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement