The Lallantop
Advertisement

राहुल गांधी ने बता दिया, बार-बार क्यों लेते हैं अडानी-अंबानी का नाम

Rahul Gandhi ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर उद्योगपतियों के ही बराबर गरीबों का भी ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement
rahul gandhi accuses modi government crony capitalism adani ambani
Rahul Gandhi ने एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना. (फोटो: Rahul Gandhi/X)
font-size
Small
Medium
Large
30 अप्रैल 2024 (Updated: 30 अप्रैल 2024, 17:47 IST)
Updated: 30 अप्रैल 2024 17:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से अडानी और अंबानी (Adani Ambani) का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार केवल दो उद्योगपतियों को देश के सारे संसाधन दे रही है, जबकि गरीबों को कुछ नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार  आने पर उद्योगपतियों के ही बराबर गरीबों पर भी ध्यान रखा जाएगा.

अडानी-अंबानी पर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर एक चुनावी रैली का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं,

"अडानी को बिना मजदूरी, बिना कुछ लाखों करोड़ रुपये देते हैं तो कहते हैं, देखो-देखो विकास हो रहा है. हमने मनरेगा किया, मजदूरी के लिए पैसा दे रहे हैं तो ये कहते हैं कि गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. गरीबों को पैसे दो तो आदत बिगाड़ रहे हो और अरबपतियों को दो तो विकास हो रहा है."

गांधी आगे कहते हैं,

"हमने मन बना लिया है कि अगर 10 रुपये उनको मिलेंगे तो 10 रुपये आपको भी मिलेंगे. लाख रुपये अगर उनको मिलेंगे तो लाख रुपये आपको भी मिलेंगे. करोड़ रुपये अगर उनको मिलेंगे तो करोड़ रुपये आपको भी मिलेंगे. हजार करोड़ रुपये अगर उनको मिलेंगे तो हजार करोड़ रुपये आपको भी मिलेंगे."

राहुल गांधी ने आगे वादा किया कि मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जितना पैसा अरबपतियों कि दिया है, उतना ही पैसा कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को दिया जाएगा.

इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा,

"आप लोगों ने नरेंद्र मोदी की फोटो अडानी और अंबानी के साथ देखी है ना, लेकिन नरेंद्र मोदी जी के मुंह से आपने कभी अंबानी शब्द सुना, अडानी शब्द सुना. नहीं."

राहुल गांधी ने आगे कहा कि क्या लोगों ने उनकी फोटो अंबानी और अडानी के साथ देखी? लेकिन उनके मुंह से अडानी और अंबानी शब्द निकलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए ही लोगों को फर्क समझना चाहिए. राहुल ने कहा कि वे लोगों के हैं और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘अरबपतियों के’. 

वीडियो: कांग्रेस ने विदेश में अडानी ग्रुप के साथ हजारों करोडों की कौन सी डील साइन कर ली?

thumbnail

Advertisement

Advertisement