WTC: इन क्रिकेटर्स के बल्ले से बरसे रन

साउथैम्पटन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के साथ दो साल चली WTC साइकिल का भी अंत हो गया. 

अब आपके मन में सवाल आता होगा कि पूरे कार्यकाल में दुनिया के कौन से ऐसे बल्लेबाज़ रहे. जिन्होंने बल्ले से सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.

पहला नंबर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन का. मार्नस ने बनाए 72.82 की औसत से 1675 रन. 

लाबुशेन के बाद अगले बल्लेबाज़ हैं जो रूट. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने WTC में 20 मैच खेले और 47.42 की एवरेज से 1660 रन बनाए. 

टॉप-3 में तीसरे बल्लेबाज़ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने WTC में कुल 13 मैच खेले और 63.85 की औसत से 1341 रन बनाए.

स्टीव स्मिथ के बाद इस लिस्ट में चौथा नंबर है बेन स्टोक्स का. इंग्लिश ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने WTC में 46 की एवरेज से 17 मैचों में 1334 रन बनाए. 

टॉप-5 बल्लेबाज़ों की सूची में इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे. रहाणे ने भारत के लिए 42.92 की औसत से 1159 रन बनाए हैं. 

रहाणे के बाद नंबर छह पर भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं. रोहित ने WTC के सफर में सिर्फ 12 मैचों में 60.77 की एवरेज से 1094 रन बनाए हैं. 

तो ये हैं वो छह बल्लेबाज़ जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के सितारे रहे. हैरानी की बात ये है कि टॉप-10 की लिस्ट में कोई भी किवी बल्लेबाज़ नहीं है. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }