एडवांस्‍ड इमेजिंग सिस्टम वाला Vivo X80

By Suryakant
Publish Date: 31-05-2022

कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी Vivo ने अपनी प्रीमियम सीरीज X80 को भारत में उतार दिया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X80 Pro और Vivo X80 लॉन्च हुए हैं.

Image: Vivo

भारत में Vivo X80 के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है. Vivo X80 Pro का सिर्फ एक मॉडल मिलता है जिसके लिए आपको 79,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Video: Vivo

वीवो एक्स 80 प्रो को ताकत मिलती है स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से वहीं वीवो एक्स 80 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है.

Image: Vivo

Vivo X80 के वेरिएंट हैं- 8 जीबी/ 128 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी. दूसरी तरफ Vivo X80 Pro का एक मात्र वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है.

Image: Vivo

वीवो एक्स 80 प्रो और वीवो एक्स 80 हैंडसेट 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं.

Image: Vivo

Vivo X80 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा.

Image: Vivo

सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा वीवो एक्स 80 प्रो और वीवो एक्स 80 में. साथ में फोटोग्राफी से जुड़े तमाम फीचर्स तो हैं ही.

Image: Vivo

Vivo X80 Pro स्मार्टफोन की बैटरी 4,700mAh की है. 4500mAh बैटरी है Vivo X80 में. 80 वॉट फ्लैश फास्ट चार्ज को सपोर्ट मिलेगा दोनों फोन्स को.

Image: Vivo

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }