Vivo का भारत में पहला फोल्डेबल फोन

06 June 2024

Credit: Suryakant

Vivo ने X Fold 3 Pro के साथ भारत के फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में दस्तक दी है. ये कंपनी का सबसे पतला और हल्का फोल्ड डिवाइस है. बिना फोल्ड किए फोन की मोटाई 5.2mm और फोन को फोल्ड करने पर मोटाई 11.2mm है. फोन का वजन 236 ग्राम है.

X Fold3 Pro

Credit: Vivo

फोन सेलेस्टियल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट का दाम 1,59,999 रुपये है. फोन की सेल 30 जून से शुरू होगी. 

कीमत और वैरिएंट

Credit: Vivo

कंपनी दावा करती है कि 12 सालों तक अगर कोई व्यक्ति हर दिन भी इस फोन को 100 बार फोल्ड-अनफोल्ड करेगा तो भी इस फोन का कछु नहीं बिगड़ेगा. स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है. 

चिपसेट और ड्यूरेबिलिटी 

Credit: Vivo

फोन के पीछू तरफ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है.

ZEISS कैमरा 

Credit: Vivo

फोल्ड में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा. वीवो का ये फोल्डेबल फोन 4K सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

4K वीडियो रिकॉर्डिंग 

Credit: Vivo

फोन को फ्लैगशिप लेवल वॉटर रेसिस्टेंस IPX8 रेटिंग मिली हुई है. फोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है. 

आईपी रेटिंग

Credit: Vivo

फोन में AI स्मार्ट नोट्स, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन और AI ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

AI की ताकत

Credit: Vivo

फोन में 5700 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, कंपनी का दावा है कि ये फोन इंडिया का पहला फास्ट चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन है जो 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.

बैटरी और चार्जिंग

Credit: Vivo