Vivo का भारत में पहला फोल्डेबल

13 June 2024

Credit: Suryakant

वीवो के भारत में पहले फोल्डिंग फोन की बिक्री आज यानी 13 जून से शुरू हो गई है. Vivo X Fold 3 Pro को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.

Vivo X Fold 3 Pro

Credit: vivo

Vivo का ये फोन सबसे पतला फोल्डिंग फोन है. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है. 

कीमत

Credit: vivo

Vivo Foldable Phone इंडिया का पहला ऐसा फोन है जिसे कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है.

प्रोसेसर

Credit: vivo

अनफोल्ड होने पर फोन में 8.03 इंच डिस्प्ले तो वहीं फोल्ड होने पर फोन में 6.53 इंच स्क्रीन मिलती है. बिना फोल्ड किए फोन की मोटाई 5.2mm और फोन को फोल्ड करने पर मोटाई 11.2mm है.

डिस्प्ले

Credit: vivo

फोन के पीछू तरफ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है.

कैमरा सेटअप

Credit: vivo

सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन वाले फोन को फ्लैगशिप लेवल वॉटर रेसिस्टेंस IPX8 रेटिंग मिली हुई है. 

कलर ऑप्शन

Credit: vivo

Vivo X Fold 3 Pro 4K सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.

सिनेमैटिक पोर्ट्रेट

Credit: vivo

पतला होने के बाद भी फोन 5700 mAh बैटरी के साथ आता है. फोन 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से ये फोन 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है.

बैटरी और चार्जिंग

Credit: vivo