आने वाली हैं मारुति और टोयोटा की जोरदार कारें

12 May 2025

Author : Ritika

Maruti Suzuki और उनके जापानी दोस्त Toyota इंडियन सड़कों पर इस साल कई कारें लेकर आने वाले हैं.

Maruti Suzuki-Toyota

Image Credit: Pexels

दोनों ही ब्रांड ICE इंजन वाली कारें तो मार्केट में उतारेंगे ही सही, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस रहेगा.

ICE इंजन

Image Credit: AI

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara की पहली झलक Auto-Expo में दिखी थी. 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक वाली ये कार सितंबर के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Maruti e-Vitara

Image Credit: Social Media

टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक कार को भी Bharat Mobility Global Expo में शो-केस किया गया था. कंपनी फुल चार्ज में 500 किलोमीटर रेंज का दावा कर रही है.

Toyota Urban Cruiser EV

Image Credit: Social Media

मारुति की इस फ्लैग्शिप कार को कई बार स्पॉट किया गया है. कंपनी इसे हरियाणा के Kharkhoda प्लांट में बनाने वाली है. इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी मिलेगा.

Maruti 7-seater SUV

Image Credit: AI

Maruti की 7 सीटर Grand Vitara जैसे फीचर्स वाली Toyota Hyryder 7-seater SUV में 1.5L 3-cylinder पेट्रोल इंजन मिलेगा.

Toyota Hyryder 

Image Credit: AI

टोयोटा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का हाइब्रिड वर्जन लेकर आ सकता है. 2.8 लीटर वाले पेट्रोल टर्बोचार्ज इंजन को 48V mild-hybrid सिस्टम से पेयर किया जा सकता है.

Toyota Fortuner Hybrid

Image Credit: AI

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा, आपस में गलबहियां डालकर काम कर रही हैं.

हम साथ-साथ हैं 

Image Credit: Pexels