टीवी स्क्रीन साफ करते समय इन गलतियों से बचें

7 June 2025 

Author: Shivangi

बदलते मौसम के साथ TV की कंडीशन अच्छी बुरी होती रहती है. समय के साथ उस पर गंदगी जम जाती है.

कंडीशन

Image Credit: Pexels

टीवी की सफाई करते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. जिससे टीवी को नुकसान हो सकता है.

कुछ गलतियां

Image Credit: Pexels

टीवी की सफाई करते समय टॉवल या टिशू पेपर से ही क्लीन करें. इससे माइक्रो स्क्रैच नहीं आते हैं.

टॉवल या टिशू

Image Credit: Pexels

टीवी की स्क्रीन आम कांच जैसी नहीं होती है. इसलिए अल्कोहल और अमोनिया जैसे क्लीनर से स्क्रीन को साफ नहीं करना चाहिए.

आम कांच

Image Credit: Pexels

टीवी स्क्रीन को रफ कपड़े से साफ करने से बचें.

रफ कपड़े

Image Credit: Pexels

किसी भी क्लीनर को स्क्रीन पर सीधे स्प्रे करने से बचें. ये स्क्रीन के अंदर जा सकती है. बेहतर होगा इसके लिए कपड़े का इस्तेमाल करें.

सीधे स्प्रे

Image Credit: Pexels

वॉशिंग पाउडर साबुन या बेकिंग सोडा से स्क्रीन क्लीन करने से बचना चाहिए.

वॉशिंग पाउडर

Image Credit: Pexels

टीवी स्क्रीन को क्लीन करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कपड़े सॉफ्ट होते हैं, जो टीवी को स्क्रैच से बचाते हैं.

माइक्रोफाइबर कपड़े

Image Credit: Pexels