20 May 2025
Author : Ritika
एक समय था जब कार अपनी क्लास दिखाने और शौक जताने का जरिया थी. मगर आजकल ये जरूरत है स्पेशली अगर आप शहर में रहते हैं.
Image Credit: Pexels
कार जरूरत तो है मगर उसमें भी कई ऐसी चीजें होती है, जो 'बे-कार' की होती है. यानी इनका होना और न होना, एक बराबर है.
Image Credit: Pexels
सनरूफ बेशक कार की शोभा बढ़ा दें. लेकिन अगर ये खराब हो जाए, तो इसे ठीक कराने में काफी खर्चा आता है.
Image Credit: Pexels
मल्टी टच स्क्रीन सेटअप से कार के अंदर ज्यादा ध्यान जाता है. यानी ड्राइव करते हुए ये कई बार डिस्ट्रैक्शन बन सकता है.
Image Credit: Pexels
ये सिर्फ एस्थेटिक के लिए बढ़िया है वरना ये कार में कोई भी फायदा नहीं करते हैं.
Image Credit: Pexels
ड्राइव करते समय बीच-बीच में फिजिकल बटन ऑपरेट करना कई बार डिस्ट्रैक्शन की वजह बन सकता है.
Image Credit: Pexels
मॉर्डन कार में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप बेशक फ्यूल बचाने का तरीका हो लेकिन इसकी वजह से कार के स्टार्ट होने पर काफी दबाव पड़ता है.
Image Credit: Pexels
शुरुआत में इसे कई लोग लगवा तो लेते हैं, लेकिन सच में ये किसी भी काम की नहीं होती है.
Image Credit: Pexels