AI नहीं बल्कि ये हैं भविष्य की तकनीक 

19 May 2025

Author : Ritika

टेक्नोलॉजी कितना आगे बढ़ गई है, इसका कोई जवाब नहीं. जिन चीजों को हम इमेजिन नहीं कर सकते हैं, साइंटिस्ट आज उन पर ही काम कर रहे हैं.

तकनीक

Image Credit: Pexels

आज कुछ तकनीकों के बारे में आपको बताते हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. कहा जाए तो ये दुनिया का फ्यूचर है.

दुनिया का फ्यूचर 

Image Credit: Pexels

मरे हुए जीवों को रोबोट की तरह इस्तेमाल करने की टेक्नोलॉजी है Necrobotics. जैसे मरी हुई स्पाइडर को रोबोट की तरह इस्तेमाल करना.

Necrobotics

Image Credit: Pexels

विलुप्त हो चुके जानवरों व पक्षियों को De-extinction से वापस लाने पर काम चल रहा है.

De-extinction

Image Credit: Pexels

माना जा रहा है कि आगे चलकर Al इंसान की तरह सोच सकता है, महसूस कर सकता है और चेतना रख सकता है. हालांकि, ये अभी एक बहस का विषय है.

Sentient Artificial Life

Image Credit: Pexels

इस तकनीक का मतलब cryptographic algorithms तैयार करने से है, जो quantum कंप्यूटर के हमलों से बचाता है.

Post-quantum cryptography

Image Credit: Pexels

कोई इंसान दूर बैठा है और उसके टच को फील करना है, तो उसके लिए वायरलेस E-skin नाम की टेक्नोलॉजी काम में आएगी.

E-skin

Image Credit: Pexels

ये तकनीक फिजिकल वर्ल्ड के 3डी डिजिटल अवतार का कॉन्सेप्ट है. ये अवतार अपने फिजिकल काउंटरपार्ट्स के व्यवहार की नकल करेगा.

Digital human "twins"

Image Credit: Pexels