सालों पहले बंद हो गईं हैं ये कारें मगर रौला...

05 May 2025

Author:  Ritika

साल भर में कई कार लॉन्च होती हैं. कुछ सड़कों पर रह जाती हैं और कुछ को जल्दी ब्रेक लग जाते हैं. 

कारों का कारवां 

Image Credit: Pexels

लेकिन इन सभी कारों के बीच कुछ कार ऐसी भी होती हैं, जो सालों साल तक मार्केट में अपना रोब बनाए रखती हैं. 

मार्केट में पसंद

Image Credit: Pexels

कुछ कारों का रौला तो मार्केट से गायब होने के बाद भी बरकरार रहता है. ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बात करते हैं.

मार्केट से गायब

Image Credit: Social Media

Volkswagen Polo साल 2022 से भारतीय मार्केट से गायब है. लेकिन अपनी मजबूती, यूरोपियन स्टाइल और फन ड्राइव की वजह से ये आज तक पसंद की जाती है.

Volkswagen Polo

Image Credit: Social Media

Skoda Octavia मतलब पावर और लग्जरी वो भी किफायती दाम में. 2023 के बाद से मार्केट में इसे बेचना बंद कर दिया गया है.  

Skoda Octavia

Image Credit: Pexels

Honda Civic अपनी स्टाइल, विश्वसनीयता और स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है. कार 2020 से आना बंद हो गई.

Honda Civic

Image Credit: Social Media

कंपनी ने 2019 में Maruti Suzuki Gypsy को बेचना बंद कर दिया गया. लेकिन इसका जलवा आज भी रत्ती भर कम नहीं हुआ है. 

Maruti Suzuki Gypsy

Image Credit: Pexels

2021 में ये फुल साइज SUV भारतीय बाजार से बाहर हो गई. लेकिन सेकंड हैंड Ford Endeavour की डिमांड अब भी बनी हुई है. 

Ford Endeavour

Image Credit: Social Media