भारत में लॉन्च हुई Tesla

15 July 2025

Author: Ritika

भारत में एलन मस्क की कंपनी Tesla का पहला शोरूम ओपन हो गया है. इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (BKC) में खोला गया है.

टेस्ला शोरूम

Image: Social Media

इसके साथ ही कंपनी ने अपना Model Y भी लॉन्च किया है. इसके दो वेरिएंट-Rear-Wheel Drive (RWD) और Long Range RWD उपलब्ध होंगे.

Model Y 

Video: Social Media

LR RWD वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69 लाख रुपये है, जबकि RWD की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

कीमत

Image: Social Media

Tesla Model Y RWD सिंगल चार्ज में 500KM तक का सफर तय कर सकता है, जबकि Long Range RWD, 622 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.

रेंज

Image: Social Media

Model Y RWD को 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 5.9 सेकंड का समय लगेगा. वहीं, Long Range RWD मॉडल यही काम 5.6 सेकंड में कर लेता है.

स्पीड

Image: Social Media

Model Y में पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, एडजस्टेबल क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स, हेजार्ड वार्निंग लाइट,सेकेंडरी ड्राइव मोड सिलेक्टर, दरवाजा खोलने का स्विच जैसे स्विच मिलेंगे.

फीचर

Image: Social Media

Model Y में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है. इसके अलावा कार में घुटने के एयरबैग, सीट माउंटेड साइड एयरबैग भी दिया गया है.

सेफ्टी फीचर

Image: Social Media

Model Y को भारत में चीन से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा. 

CBU

Image: Social Media