स्टाइलिश लुक के साथ 2025 Tata Altroz Facelift लॉन्च 

22 May 2025

Author: Suryakant

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. 2025 Tata Altroz Facelift की बुकिंग  2 जून स्टार्ट होगी. 

2025 Tata Altroz Facelift

Image Credit: Tata

पेट्रोल बेस वेरियंट का दाम ₹6.89 लाख एक्स शोरूम है. वहीं डीजल के बेस मॉडल का दाम ₹8.99 लाख है. टॉप मॉडल ₹11.29 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर मिलेगा. 

कीमत और वेरियंट 

Image Credit: Tata

2020 में सड़कों पर आने के बाद फर्स्ट जनरेशन अल्ट्रोज को बड़ा अपडेट मिला है. ये भारत में पहली हैचबैक कार है, जिसमें फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं. 

फ्लश डोर हैंडल्स

Image Credit: Tata

टाटा अल्ट्रोज़ के इंजन में कोई बदलाव नहीं है. 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ 1.2-लीटर सीएनजी ऑप्शन मिलेंगे. 

इंजन ऑप्शन

Image Credit: Tata

अल्ट्रोज़ नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है. प्री-फेसलिफ्ट अल्ट्रोज़ की तरह, नए मॉडल में भी 90-डिग्री खुलने वाले दरवाज़े हैं, जिससे कार में एंट्री और एग्जिट और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है.

16-इंच अलॉय व्हील्स

Image Credit: Tata

नई टाटा अल्ट्रोज का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है. कार पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रीमियम नजर आ रही है. नया फ्रंट ग्रिल पैटर्न गाड़ी को एक मॉडर्न लुक देता है. 

डिजाइन

Image Credit: Tata

AC फंक्शन के लिए अब टच बेस्ड कंट्रोल मिलेंगे तो ऑटोमैटिक वेरिएंट में अपडेटेड गियर लिवर भी दिया गया है.

अपडेटेड गियर लिवर

Image Credit: Tata

नई अल्ट्रोज़ की सबसे बड़ी खूबी इसका DCA गियरबॉक्स है, जो आमतौर पर प्रीमियम कारों में देखा जाता है.

DCA गियरबॉक्स

Image Credit: Tata