Swiggy's How India Eats 2025

29 Nov 2025

Author: Suryakant

साल भर में किसने कितनी बिरयानी ऑर्डर की. साल का राजा समोसा है या लड्डू. ये सब तो Swiggy बाद में बताएगा. पहले जरा ये जानिए कि इंडिया खाता कैसे है. 

How India Eats

Image Credit: Swiggy

साल 2030 तक फूड सर्विस करने वाली इंडस्ट्री 125 बिलियन डॉलर बोले तो 1 लाख करोड़ से ऊपर की होने वाली है. आंकड़े मिले हैं How India Eats 2025 रिपोर्ट से जिसे स्विगी और कियर्नी की साझेदारी में बनाया गया है.

125 बिलियन डॉलर 

Image Credit: Swiggy

इस बड़े कारोबार में जलवा संगठित क्षेत्र का होगा. रिपोर्ट के मुताबिक 60 फीसदी हिस्सा ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर का रहने वाला है.

संगठित क्षेत्र का जलवा 

Image Credit: Swiggy

रिपोर्ट् के मुताबिक इंडियन जमकर ऑर्डर कर रहे हैं. अलग तरीके के खाने के ऑर्डर 20 फीसदी बढ़ गए हैं तो रेस्टोरेंट के हिसाब से ऑर्डर में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

खूब खा रहे

Image Credit: Swiggy

रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात पता चली है. ऊपर से भले देखने में स्वास्थ और रईसी अलग-अलग लगते हैं मगर ये एक ही थाली के खाने हैं.  

हेल्थ का ख्याल

Image Credit: Swiggy

देर रात के खाने के ऑर्डर नॉर्मल टाइम के मुकाबले 3 गुना बढ़ गए हैं. लेकिन इसमें बड़ा हिस्सा पिज़्ज़ा, केक और सॉफ्ट ड्रिंक्स का है.

देर रात का खाना

Image Credit: Swiggy

स्वाद के साथ स्वास्थ का भी ध्यान खूब रखा जा रहा है. इसके ऑर्डर 2.3 गुना तक बढ़ गए हैं. प्रोटीनयुक्त खाना और साथ में कम चीनी वाले खाने पर फोकस है. 

चीनी कम है

Image Credit: Swiggy

बटरमिल्क और शरबत जैसे के ऑर्डर 4-6 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन चाय की चुस्की कुल पेय पदार्थों के मुकाबले 3 गुना से ज़्यादा बढ़ रही है.

चाय तो चैंपियन

Image Credit: Swiggy