Wi-Fi इनेबल सिलाई मशीन

25 May 2024

Credit: Suryakant

सिंगर इंडिया ने भारत में अपनी स्मार्ट सिलाई मशीन SE 9185 को लॉन्च कर दिया है. मशीन सिंगल क्लिक में सिलाई के साथ एंब्रॉयडरी भी कर सकती है.

SE 9185

Credit: SINGER

SE 9185 एक वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाली मशीन है. मशीन में 7 इंच की एलसीडी टच स्क्रीन भी लगी हुई है जो कई सारे फीचर्स को सपोर्ट करती है. 

एलसीडी टच स्क्रीन

Credit: SINGER

मशीन को mySewnet ऐप के जरिए कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है. ऐप के माध्यम से ही एंब्रॉयडरी डिजाइन्स को अपलोड करके सिंगल क्लिक में काम किया जा सकता है.  

mySewnet ऐप 

Credit: SINGER

SE 9185 में 100 MB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमें तकरीबन 2000 इमेज को स्टोर किया जा सकता है.

क्लाउड स्टोरेज

Credit: SINGER

मशीन पोस्ट पावर आउटेज फीचर के साथ आती है जिसकी वजह से बिजली कट जाने के बाद सप्लाई आते ही मशीन खुद से स्टार्ट हो जाती है.

पोस्ट पावर आउटेज

Credit: SINGER

मशीन में 151 एंब्रॉयडरी डिजाइन्स और 10 एंब्रॉयडरी फॉन्ट पहले से इंस्टाल होकर आते हैं. इसके साथ में 250 सिलाई की डिजाइन का भी प्रबंध है.

151 एंब्रॉयडरी डिजाइन्स 

Credit: SINGER

सिंगर SE 9185 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ₹ 85,137 में खरीदा जा सकता है.

कीमत

Credit: SINGER

SE 9185 में कई सारे एंब्रॉयडरी पैटर्न जैसे टाइगर, कैमरा, बर्ड्स, लिप्स्टिक, paws पहले से सेव मिलते हैं. इनकी मदद से चंद मिनटों में ही कपड़े पर पर्सनल डिजाइन बनाया जा सकता है. 

एंब्रॉयडरी पैटर्न

Credit: SINGER