Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च

13 May 2023

Author: Suryakant

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपना सबसे स्लिम डिवाइस Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है. कंपनी ने फोन की पहली झलक इस साल जनवरी में हुए फ्लैग्शिप इवेंट में दिखाई थी.

Galaxy S25 Edge

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Edge की सबसे बड़ी खूबी इसका स्लिम डिजाइन है. फोन सिर्फ 5.8 millimeters मोटा है. इसका वजन भी 163 ग्राम है.

स्लिम डिजाइन

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Edge का दाम $1,099 (93,245 रुपये) है. हालांकि भारत में इसकी असली कीमत का पता चलना अभी बाकी है.

कीमत

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Edge में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा हुआ है. LPDDR5x RAM के साथ UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगा.

Snapdragon 8 Elite

Image Credit: Samsung

फोन में 6.7 QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन को Corning Gorilla glass ceramic 2 का प्रोटेक्शन भी हासिल है.

AMOLED डिस्प्ले

Image Credit: Samsung

खिचक-खिचक करने के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला मेन सेंसर लगा हुआ है. इसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है.

कैमरा असेंबली

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Edge लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा. फोन में सैमसंग का One UI 7 यूजर इंटरफ़ेस मिलेगा.

सैमसंग One UI 7

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Edge में 3900mAh बैटरी लगी है जो 25 watt की वायर वाली चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी प्रबंध है.  

बैटरी और चार्जिंग 

Image Credit: Samsung