फ्लैगशिप सीरिज Samsung Galaxy S25

23 Jan 2025

Author: Suryakant

साउथ कोरियन दिग्गज ने हमेशा की तरह इसके तीन मॉडल पेश किए हैं. आपने ठीक पढ़ा, क्योंकि गैलेक्सी स्लिम जिसकी बहुत चर्चा थी, वो कहीं नजर नहीं आया. हालांकि, कंपनी ने Galaxy S25 Edge मॉडल की एक झलक जरूर दिखाई.

Galaxy S25 Ultra

Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy S25 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन भारत में भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आयेंगे. 

प्रोसेसर

Image Credit: Samsung

Galaxy S25 Ultra का डिस्प्ले भी पिछले साल के Galaxy S24 Ultra के मुकाबले थोड़ा बड़ा होकर 6.9 इंच हो गया है. डिस्प्ले पर Corning Gorilla  Armor 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

Corning Gorilla  Armor 2 

Image Credit: Samsung

भारत में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाला वेरिएंट ₹1,29,999 में मिलेगा. प्री-बुकिंग पर इतने ही दाम में कंपनी 512 जीबी मॉडल ऑफर कर रही है.

कीमत और वेरिएंट

Image Credit: Samsung

स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 मिलेगा, जिसके ऊपर Samsung's One UI 7 यूजर इंटरफेस है. 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और इतने ही साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे.

Samsung's One UI 7

Image Credit: Samsung

स्मार्टफोन में AI agents फीचर दिया है. ये फीचर यूजर की आदतों को समझकर उसके हिसाब से फोन को कस्टमाइज करेगा. फोटो में "Generative Edit" जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं.

गैलेक्सी AI

Image Credit: Samsung

इस बार भी मेन शूटर 200 मेगापिक्सल का है मगर ultra-wide सेंसर 12 मेगापिक्सल की जगह 50 मेगापिक्सल का हो गया है. 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 5x ऑप्टिकल जूम स्पोर्ट करेगा.

कैमरा असेंबली

Image Credit: Samsung

प्यारा-दुलारा S-Pen पिछले मॉडल के जैसे अपनी जगह पर खुसा हुआ है. फोन का वजन 218 ग्राम है मतलब थोड़ा लाइट-लाइट वाला कार्यक्रम.

S-Pen

Image Credit: Samsung