Snapdragon 8s Gen 3 लॉन्च

15 May 2024

Credit: Suryakant

Qualcomm ने भारत में अपना नया प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है. Snapdragon 8s Gen 3 भी कंपनी के Snapdragon 8 Gen 3  आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. 

8 Gen 3 आर्किटेक्चर

Credit: Qualcomm

हालांकि नए प्रोसेसर में Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में नई क्लॉक स्पीड दी गई है. प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.

4nm टेक्नोलॉजी

Credit: Qualcomm

क्वालकॉम का नया प्रोसेसर LPDDR5X मेमोरी, 144 हर्ट्ज क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले, UFS 4.0 स्टोरेज और क्वालकॉम क्विक चार्ज 5 जैसे कई फ्लैगशिप फीचर्स को सपोर्ट करता है.

फ्लैगशिप फीचर्स

Credit: Qualcomm

प्रोसेसर कॉक्टा कोर सीपीयू से लैस है जिसमें 3.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड का प्राइम कोर मिलता है. इसमें 4 कोर 2.8 गीगाहर्ट्ज के जबकि वहीं 3 कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज के दिए गए हैं. 

कॉक्टा कोर सीपीयू 

Credit: Qualcomm

प्रोसेसर स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल कैमरे को भी सपोर्ट करेगा. यह प्रोसेसर USB-C के माध्यम से USB 3.1 Gen 2 कनेक्टिविटी के साथ आता है.

कनेक्टिविटी

Credit: Qualcomm

भारत में कंपनी का यह नया प्रोसेसर सबसे पहले पोको के स्मार्टफोन के साथ दाखिल होगा.

पोको स्मार्टफोन

Credit: Qualcomm

भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स Poco F6 फोन में Snapdragon 8s Gen 3 का मजा ले पाएंगे.

Poco F6

Credit: Qualcomm

हालांकि शाओमी और रियलमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियां भारत से बाहर कुछ स्मार्टफोन्स को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश कर चुकी हैं.

शाओमी और रियलमी

Credit: Qualcomm