AI से बनेगी दाढ़ी मगर खर्च करने होंगे 34,999 रुपये 

29 Apr 2025

Author: Suryakant

Philips ने भारतीय बाजार में Electric Shaver की नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने सीरीज 7000, i9000 और i9000 Prestige Ultra को बाजार में उतारा है.

Electric Shaver की नई रेंज 

Image Credit: Philips

नई रेंज में AI-powered SkinIQ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. shavers इंसानी स्किन और दाढ़ी के हिसाब से ब्लेड को एडजस्ट करते हैं.  

AI-powered SkinIQ

Image Credit: Philips

Dual Precision Blades की मदद से 7 दिन की बढ़ी हुई दाढ़ी को आसानी से काटा जा सकता है.

Dual Precision Blades

Image Credit: Philips

Active Pressure & Motion Guidance की वजह से shavers में बत्ती जलती है. ये बताती है कि स्किन पर प्रेशर ठीक से पड़ रहा या बेजा तरीके से.

Motion Guidance

Image Credit: Philips

नए shavers Hydro SkinGlide Coating से लेस हैं जिसकी वजह से स्किन पर घर्षण 50 फीसदी कम हो जाता है. 

SkinGlide Coating

Image Credit: Philips

Philips 7000 Series की कीमत 14,999 है. 9000 Series का दाम 19,999 रुपये है तो i9000 Prestige Ultra के लिए 34,999 रुपये खर्च करना होंगे.

कीमत 

Image Credit: Philips

shavers में स्किन के हिसाब से 5 कस्टम मोड मिलते हैं. आपकी दाढ़ी का ख्याल रखने के लिए ऐप का भी प्रबंध है.

ऐप का भी प्रबंध 

Image Credit: Philips

Philips 7000 और 9000 सीरीज आज से ही कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं. Prestige Ultra के लिए Pre-Booking ओपन हो चुकी है.

उपलब्धता 

Image Credit: Philips