29 Apr 2025
Author: Suryakant
Philips ने भारतीय बाजार में Electric Shaver की नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने सीरीज 7000, i9000 और i9000 Prestige Ultra को बाजार में उतारा है.
Image Credit: Philips
नई रेंज में AI-powered SkinIQ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. shavers इंसानी स्किन और दाढ़ी के हिसाब से ब्लेड को एडजस्ट करते हैं.
Image Credit: Philips
Dual Precision Blades की मदद से 7 दिन की बढ़ी हुई दाढ़ी को आसानी से काटा जा सकता है.
Image Credit: Philips
Active Pressure & Motion Guidance की वजह से shavers में बत्ती जलती है. ये बताती है कि स्किन पर प्रेशर ठीक से पड़ रहा या बेजा तरीके से.
Image Credit: Philips
नए shavers Hydro SkinGlide Coating से लेस हैं जिसकी वजह से स्किन पर घर्षण 50 फीसदी कम हो जाता है.
Image Credit: Philips
Philips 7000 Series की कीमत 14,999 है. 9000 Series का दाम 19,999 रुपये है तो i9000 Prestige Ultra के लिए 34,999 रुपये खर्च करना होंगे.
Image Credit: Philips
shavers में स्किन के हिसाब से 5 कस्टम मोड मिलते हैं. आपकी दाढ़ी का ख्याल रखने के लिए ऐप का भी प्रबंध है.
Image Credit: Philips
Philips 7000 और 9000 सीरीज आज से ही कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं. Prestige Ultra के लिए Pre-Booking ओपन हो चुकी है.
Image Credit: Philips