08 Sep 2025
Author: Suryakant
मार्केट में इलेक्ट्रिक टूथब्रश की बड़ी रेंज उपलब्ध है. हर डिजाइन में कप-प्लेट के जैसे इलेक्ट्रिक टूथब्रश मिल जाते हैं.
Image Credit: Oral B
ऐसे में आपके दातों के लिए एक मुफीद इलेक्ट्रिक टूथब्रश खरीदना एक मुश्किल काम होता है.
Image Credit: Oral B
बात दांतों की है तो एक्सपर्ट से बेहतर कोई नहीं और उसमें भी Oral B से अच्छा क्या होगा.
Image Credit: Oral B
Oral-B iO Series 3 ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश है जो कई खूबियों के साथ आता है.
Image Credit: Oral B
iO Series 3 तीन क्लीनिंग मोड के साथ आता है जो सिर्फ एक हफ्ते में तीन गुना स्वस्थ मसूड़े बनाने में मदद करता है.
Image Credit: Oral B
आपके दांतों पर ब्रश का प्रेशर बहुत ज्यादा है या बहुत कम. प्रेशर सेंसर इसकी तस्दीक करता है.
Image Credit: Oral B
स्मार्ट टूथब्रश है तो 2 मिनट वाला टाइमर भी आप रख ही लीजिए. ब्रश का हेड चेंज करने के लिए अलर्ट भेजने का भी प्रबंध है.
Image Credit: Oral B
चार्जिंग स्टेंड के साथ आने वाले iO Series 3 की कीमत 4 हजार के अल्ले-पल्ले है. इसे कंपनी की वेबसाइट सहित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Oral B