150 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus फोन 

By Suryakant
Publish Date: 04-05-2022

OnePlus 10R 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. दरअसल ये हैंडसेट OnePlus Ace ही है जो अप्रैल महीने में चीन में उतारा गया था.

Image: OnePlus.com

OnePlus 10R 5G के दो वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं. पहला 150 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाला एन्डुरेंस एडिशन और 80 वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ दूसरा.

Video: OnePlus.com

वनप्लस 10R 5G की शुरुआती कीमत है 38,999 रुपये जो 80 वॉट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है. 150 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है. 

Image: OnePlus.com

वनप्लस 10R 5G में 6.7 इंच की स्क्रीन है. फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

Image: OnePlus.com

8 जीबी/ 128 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी के विकल्प मिलेंगे 80 वॉट SuperVOOC चार्जिंग वाले वेरिएंट में. एन्डुरेंस एडिशन में सिर्फ 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा. 

Image: OnePlus.com

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10आर 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है. 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है.

Image: OnePlus.com

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर है जो EIS सपोर्ट करता है.

Image: OnePlus.com

एन्डुरेंस एडिशन के साथ 4,500mAh बैटरी लगी हुई है. वहीं दूसरे एडिशन के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. 

Image: OnePlus.com

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }