Nothing की रंग-बिरंगी पेशकश

18 Apr 2024

Credit: Suryakant

ब्रिटिश कंपनी Nothing ने अपने नये TWS ईयरफोन Nothing Ear और Ear (a) को बाजार में लॉन्च कर दिया है. 

Nothing की नई सौगात

Credit: Nothing

Nothing Ear की कीमत 11,999 रुपये है तो Ear (a) का दाम 7,999 रुपये है. दोनों डिवाइस 22 अप्रेल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. 

कीमत

Credit: Nothing

Nothing Ear अपने जाने-पहचाने ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा तो Ear (a) में पीले रंग का तीसरा ऑप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने पहली बार रंगों के खेल में इंट्री की है.

नया कलर  

Credit: Nothing

दोनों ही ईयरफोन 11mm डायनामिक ड्राइवर के साथ आते हैं जो 45db तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट करते हैं.

डायनामिक ड्राइवर

Credit: Nothing

दोनों ही डिवाइस मल्टीपल कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं. मतलब इनको एक साथ दो डिवाइस पर कनेक्ट किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी

Credit: Nothing

जहां ईयरफोन 46mAh बैटरी के साथ आते हैं तो केस में 500mAh बैटरी मिलती है. कंपनी बिना ANC के Nothing Ear में 40 घंटे का बैकअप और Ear (a) में 42 घंटे बैकअप का दावा करती है.

बैटरी

Credit: Nothing

धूल और पानी से बचाने के लिए जहां Nothing Ear बड्स को आईपी 54 रेटिंग मिली है तो बॉक्स को आईपी 55 रेटिंग दी गई है.

आईपी रेटिंग

Credit: Nothing

डिवाइस ब्लूटूथ 5.3 के साथ SBC, AAC और LDAC सपोर्ट  करते हैं. इसके साथ ईयरफोन में ChatGPT का भी सपोर्ट है. 

ChatGPT सपोर्ट

Credit: Nothing