बड़े काम के हैं कार के ये गैजेट्स

14 July 2025

Author: Ritika

हमारा टायर पंचर हो जाएं, तो हम मैकेनिक के पास चले जाते हैं. लेकिन अगर हाईवे पर टायर पंचर हो जाए तो? तो इस इमरजेंसी की घड़ी में काम आएगा Tyre Inflator.

Tyre Inflator

Image Credit: Pexels

Tyre Inflator एक छोटा सा डिवाइस है, जो टायरों में हवा भरने के काम आता है. आप इसकी मदद से आसानी से पंचर टायर में हवा भर उसे ठीक कर सकते हैं.

टायर में हवा भरना

Image Credit: Pexels

गाड़ी चलाने से पहले फोन से इंफोटेनमेंट सिस्टम को कनेक्ट करना. फिर गाना बजाना, थकाऊ काम हो सकता है. इसलिए इस बोरिंग काम से बचाएगा Wireless auto car receiver.

Wireless auto car receiver

Image Credit: Pexels

इसकी मदद से गूगल मैप, म्यूजिक कार के डिस्प्ले पर नजर आ जाएंगे. फिर आपको बार-बार अपना फोन टच नहीं करना होगा.

कैसे करता है काम?

Image Credit: Pexels

Car Air vent wireless charger आपको तमाम तारों के झंझट से बचाने में मदद करेगा. इस चार्जर को आपको बस एयरवेंट में फिक्स करना है.

Wireless charger

Image Credit: Pexels

फिर इसमें लगे USB पोर्ट में केबल लगाकर डैशबोर्ड पर लगे USB पोर्ट में फिट करना है. आपका चार्जर अपना काम शुरू कर देगा.

कैसे करेगा काम?

Image Credit: Pexels

Wireless Car Vacuum Cleaner पूरी कार के कोनों को आराम से साफ कर देगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको तार भी प्लग करने का झंझट नहीं होगा.

Vacuum Cleaner

Image Credit: Pexels

कॉटन का डस्टर एक ही स्वाइप में सारी गंदगी साफ कर देगा! बस ये थोड़ा महंगा आएगा.

Cotton Car Duster

Image Credit: Pexels