Motorola Moto G52 की भारत में दस्तक!

By Suryakant
Publish Date: 27-04-2022

Motorola Moto G52 भारत में लॉन्च हो गया है. बता दें कि इस फोन को पहले यूरोपीय बाजार में उपलब्ध कराया गया था. भारत में बीते हफ्ते मार्केट में उतारा गया. 

Image: motorola.in

मोटोरोला मोटो जी52 में 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी जो यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

video: motorola.in

Motorola Moto G52 बजट फोन है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट के लिए 16,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Image: motorola.in

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट वाले इस हैंडसेट के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वैरिएंट हैं. पहला 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज. 

Image: motorola.in

एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Motorola Moto G52 में धूल-मिट्टी और पानी के छीटों से प्रोटेक्शन मिलती है. फोन को IP52 रेटिंग भी दी गई है.

Image: motorola.in

मोटोरोला मोटो जी52 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर है 50 मेगापिक्सल का. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. 

Image: motorola.in

सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पैनल पर लगा हुआ है Motorola Moto G52 हैंडसेट में. 

Image: motorola.in

5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

Image: motorola.in

भारत में Motorola Moto G52 का मुकाबला Oppo K10, Oppo F21 Pro, Realme 9 4G जैसे डिवाइस के साथ होगा. 

Image: motorola.in

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }