6,000mAh की दमदार बैटरी वाला Motorola Edge 60

01 May 2025

Author: Suryakant

मोटोरोला ने Moto Edge 60 pro को भारत में लॉन्च किया है. 

 Moto Edge 60 pro 

Image Credit: Moto

फोन का 8GB RAM + 128GB मॉडल 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा.

कीमत और वेरिएंट

Image Credit: Moto

फोन MediaTek Dimensity 8350 एक्सट्रीम चिपसेट पर काम करता है. 

MediaTek चिपसेट

Image Credit: Moto

फोन Android 15 पर बेस्ड स्टॉक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Android 15

Image Credit: Moto

फोन IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में भी फोन बचा रहता है. 

आईपी रेटिंग 

Image Credit: Moto

मोटोरोला का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पीछू की तरफ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Moto

Moto Edge 60 Pro में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Moto

फोन में 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है. 

रिवर्स चार्जिंग फीचर

Image Credit: Moto