मोटो g64 5G

17 Apr 2024

Credit: Suryakant

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन 'मोटो g64 5G' भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.

बजट सेगमेंट

Credit: moto

स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹14,999 रुपये और 12 जीबी वेरियंट का दाम 16,999 रुपये है.  

कीमत

Credit: moto

मोटो g64 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. 

डिस्प्ले

Credit: moto

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है.

चिपसेट

Credit: moto

फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी एक साल का अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम

Credit: moto

फोटोग्राफी के लिए मोटो g64 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है.

कैमरा

Credit: moto

पावर बैकअप के लिए फोन में 30 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बैटरी मिलती है.

बैटरी

Credit: moto

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, वाईफाई, जीपीएस और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है. 

कनेक्टिविटी

Credit: moto