1 May 2025
Author: Ritika
कुछ ऐसी कारों की बात करते हैं, जो फ्यूल एफिशिएंसी का सिर्फ वादा ही नहीं करती है. बल्कि वाकई में अच्छा माइलेज देती हैं
Image Credit: Pexels
मारुति की हैचबैक Celerio, एक लीटर में 25.24 किलोमीटर तक चल सकती है.कार में 1.0 लीटर ताकत वाला तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Image Credit: MarutiSuzuki
होंडी की ये हाइब्रिड कार एक लीटर में 27.26 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन है.
Image Credit: Pexels
Swift लेटेस्ट जनरेशन मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. कार में 1.2 लीटर Z12E थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है.
Image Credit: Social Media
इस कॉम्पेक्ट सेडान में आप एक लीटर पेट्रोल से 25.71 किलोमीटर तक जा सकते हैं. Dzire में भी 1.2 लीटर Z12E थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Image Credit: Social Media
मारुति की हाइब्रिड Grand Vitara एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर तक चल सकती है. इस SUV में 1.5 लीटर की ताकत वाला तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है.
Image Credit: Social Media
Hyryder भी बिल्कुल Grand Vitara SUV जैसी है. यानी एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर तक चलना और 1.5 लीटर की ताकत वाला थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होना.
Image Credit: toyotabharat
पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ने से लोगों की जेब पर भी बोझ पड़ रहा है. ऐसे में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन फ्यूल इफीशियंसी वाली कारों को देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels