28 Apr 2025
Author: Suryakant
मारुति सुजुकी ने साल 2025 में तीसरी बार अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की है. इस बार कंपनी ने Wagon R, FRONX, Ertiga और XL6 के दाम बढ़ाए हैं.
Image Credit: Maruti
मारुति सुजुकी वैगन आर के LXi MT वेरियंट की कीमत 5.79 लाख, LXi CNG MT की कीमत 6.69 लाख रुपये और VXI MT का दाम 6.24 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गया है.
Image Credit: Maruti
फ्रॉन्क्स कार के सिग्मा MT वेरियंट की नई कीमत 7.54 लाख रुपये, सिग्मा CNG MT का दाम 8.49 लाख रुपये और डेल्टा MT की कीमत बढ़कर 8.40 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है.
Image Credit: Maruti
फ्रॉन्क्स कार के इन्हीं वेरियंट की पुरानी कीमत की बात करें तो, सिग्मा MT 7.52 लाख रुपये, सिग्मा CNG MT 8.47, डेल्टा MT 8.38 लाख रुपये और डेल्टा CNG MT 9.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध थी.
Image Credit: Maruti
मारुति सुजुकी XL6 के जेटा MT वेरियंट का नया दाम 11.84 लाख रुपये है. जेटा CNG MT 12.79 लाख रुपये में और जेटा AMT 13.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी.
Image Credit: Maruti
मारुति सुजुकी XL6 के जेटा MT वेरियंट की पुरानी कीमत 11.71 लाख रुपये, जेटा CNG MT का दाम 12.66 लाख रुपये और जेटा AMT का दाम 13.11 लाख रुपये एक्स शोरूम था.
Image Credit: Maruti
MPV अर्टिगा के LXi (0) MT वेरियंट का दाम 8.97 लाख रुपये, VXi (0) MT का 10.06 लाख रुपये, VXi (0)CNG MT का 11.01 लाख रुपये और VXi AT का 11.46 लाख रुपये हो गया है.
Image Credit: Maruti
अर्टिगा के LXi (0) MT वेरियंट की पुरानी कीमत 8.84 लाख रुपये थी. VXi (0) MT का दाम 9.93 लाख रुपये और VXi (0)CNG MT का दाम 10.88 लाख रुपये हुआ करता था.
Image Credit: Maruti