लेजर लाइट तकनीक वाला CineBeam Q

06 May 2024

Credit: Credit Name

LG इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने CineBeam Q प्रोजेक्टर को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद इंडियन बाजार में भी उतार दिया है.

CineBeam Q 

Credit: LG

CineBeam Q भले साइज में छोटा है मगर इससे 50 से 120 इंच स्क्रीन साइज में 4K क्वालिटी में कंटेंट देखा जा सकता है.

120 इंच स्क्रीन

Credit: LG

कंपनी ने इसकी कीमत 165000 रुपये रखी है. CineBeam Q को जून 2024 से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मार्केट से खरीदा जा सकेगा.

कीमत

Credit: LG

CineBeam Q को एलजी के webOS प्लेटफॉर्म की मदद से टीवी के जैसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

webOS प्लेटफॉर्म

Credit: LG

यूजर्स नेटफ्लेक्स पर चिल कर सकते हैं. इसके साथ में यूट्यूब और प्राइम वीडियो का भी मजा लिया जा सकता है.

फीचर्स

Credit: LG

स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और एप्पल एयर प्ले कनेक्ट करके भी CineBeam Q पर कंटेंट देखा जा सकता है.

Apple Air Play

Credit: LG

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ , एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का भी सपोर्ट है.

कनेक्टिविटी 

Credit: LG

CineBeam Q एक 360 डिग्री घूमने वाले हैन्डल के साथ आता है. इसकी वजह से डिवाइस को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.

360 डिग्री हैन्डल

Credit: LG