Ace Green वेरिएंट में iQOO 13 लॉन्च

04 July 2025

Author: Suryakant

भारत में iQOO 13 का नया Ace Green वेरिएंट लॉन्च हो गया है. ये कंपनी का फ्लैग्शिप फोन है जिसे पिछले साल दिसंबर में मार्केट में उतारा गया था. 

Ace Green

Image Credit: iQOO

iQOO 13 के स्पेशल एडिशन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल का दाम 54999 रुपये है. फोन 12 जुलाई से iQOO e-store और Amazon पर उपलब्ध होगा.  

कीमत 

Image Credit: iQOO

इधर ज्यादा कुछ बदला नहीं है. मतलब जैसा iQOO 12 दिखता था वैसा ही 13 भी नजर आता है. प्रीमियम फील के लिए फोन में एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है जिसकी वजह से हाथो में ग्रिप अच्छी आती है.

डिजाइन

Image Credit: iQOO

फोन के अंदर फिट है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर. आज की तारीख में इससे ज्यादा ताकत वाला कोई चिपसेट मार्केट में नहीं है. बेस मॉडल में ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज भी दिया है.

स्पेसिफिकेशन

Image Credit: iQOO

फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है और चार साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. 

यूजर इंटरफ़ेस

Image Credit: iQOO

इसके साथ धूल और पानी से बचाने वाली IP68/IP69 रेटिंग भी मिली हुई है. कंपनी ने सिम ट्रे में रबर की पैकिंग भी लगाई है. 

IP68/IP69 रेटिंग

Image Credit: iQOO

कंपनी ने Game Turbo नाम से एक मोड भी दिया है जिसकी मदद से आप कई सारे कंट्रोल कर सकते हैं. मसलन नोटिफिकेशन की टन-टन से लेकर गेम साउंड इफेक्ट तक. 

Game Turbo

Image Credit: iQOO

6000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और साथ में 120W का चार्जर. बैकअप और चार्जिंग दोनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

बैटरी और चार्जिंग 

Image Credit: iQOO