Infinix HOT 60 5G+ में मिलेगी 5200mAh बैटरी

11 Jul 2025

Author: Suryakant

बजट सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन की इंट्री हो गई है. Infinix Hot 60 5G+ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. 

Infinix Hot 60 5G+

Image Credit: Infinix 

Infinix Hot 60 5G+ के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 10499 रुपये है. हालांकि 17 जुलाई की सेल में डिवाइस 9999 रुपये में उपलब्ध होगा.

कीमत

Image Credit: Infinix 

फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसे 6GB LPDDR5X रैम का सपोर्ट भी मिला हुआ है.

MediaTek प्रोसेसर

Image Credit: Infinix 

Infinix Hot 60 5G+ में साइड में AI Button दिया गया है. इसे Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर में खरीदा जा सकता है.

One Tap AI Button

Image Credit: Infinix 

स्मार्टफोन में हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इसकी वजह से 90 FPS पर गेम खेलने का जुगाड़ है.

हाइपर इंजन 

Image Credit: Infinix 

धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है.

IP64 रेटिंग

Image Credit: Infinix 

6.7 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. बजट फोन के बावजूद भी रिवर्स वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर मिलने वाले हैं. 

डिस्प्ले

Image Credit: Infinix 

5200mAh की बैटरी फिट है फोन में जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. बॉक्स के साथ चार्जर का प्रबंध किया गया है. 

बैटरी और चार्जिंग 

Image Credit: Infinix