11 Jul 2025
Author: Suryakant
बजट सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन की इंट्री हो गई है. Infinix Hot 60 5G+ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है.
Image Credit: Infinix
Infinix Hot 60 5G+ के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 10499 रुपये है. हालांकि 17 जुलाई की सेल में डिवाइस 9999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Image Credit: Infinix
फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसे 6GB LPDDR5X रैम का सपोर्ट भी मिला हुआ है.
Image Credit: Infinix
Infinix Hot 60 5G+ में साइड में AI Button दिया गया है. इसे Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Infinix
स्मार्टफोन में हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इसकी वजह से 90 FPS पर गेम खेलने का जुगाड़ है.
Image Credit: Infinix
धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है.
Image Credit: Infinix
6.7 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. बजट फोन के बावजूद भी रिवर्स वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर मिलने वाले हैं.
Image Credit: Infinix
5200mAh की बैटरी फिट है फोन में जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. बॉक्स के साथ चार्जर का प्रबंध किया गया है.
Image Credit: Infinix