18 May 2025
Author: Suryakant
Hyundai मोटर्स, इंडियन मार्केट को लेकर काफी संजीदा है. साल 2024 में आईपीओ लाने के बाद अब कंपनी नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने वाली है.
Image Credit: Hyundai
साउथ कोरियन कंपनी अगले कुछ सालों में 26 नई कारें भारतीय सड़कों पर उतारने वाली है.
Image Credit: Hyundai
कंपनी 20 ICE (Internal Combustion Engine) मॉडल और 6 EV कारें साल 2030 तक इंडियन सड़कों पर उतारने वाली है.
Image Credit: Hyundai
कंपनी हाइब्रिड सेगमेंट में भी व्हीकल उतारने वाली है.
Image Credit: Hyundai
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Creta का EV वर्जन लॉन्च किया है.
Image Credit: Hyundai
Hyundai ने इसी साल जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में Creta Electric की पहली झलक दिखाई थी.
Image Credit: Hyundai
Creta Electric का बेस मॉडल ₹17.99 लाख से स्टार्ट होता है. इसके टॉप मॉडल का दाम ₹24.38 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है.
Image Credit: Hyundai
Hyundai Creta भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. अप्रैल 2025 में इसकी 17,016 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Image Credit: Hyundai