Google DeepMind और ARMMAN की मदद से गूँजेगी किलकारी 

01 Jul 2025

Author: Suryakant

भारत में मातृ मृत्यु दर दुनिया भर में दूसरे स्थान पर है. साल 2023 में अकेले गर्भावस्था या प्रसव के दौरान 19,000 महलाओं की मौत हुई थी. 

मातृ मृत्यु दर

Image Credit: Google

गर्भावस्था या प्रसव के दौरान होने वाली मौतों को कम करने के लिए मुंबई स्थित non-profit संस्था ARMMAN और गूगल डीपमाइंड के शोधकर्ता साथ में आए हैं.

ARMMAN 

Image Credit: Google

ARMMAN ने भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर ‘किलकारी’ को लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल-आधारित मातृ स्वास्थ्य सूचना कार्यक्रम है.

किलकारी

Image Credit: Google

'किलकारी' नई और गर्भवती माताओं को गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में साप्ताहिक, ऑडियो मैसेज भेजता है.

निःशुल्क कॉल 

Image Credit: Google

हालांकि, लाभार्थियों को कई बार कॉल करने के प्रयासों के बावजूद ‘किलकारी’ में भागीदारी में लगभग 23% की गिरावट देखी गई

सीमित प्रभाव

Image Credit: Google

इसलिए गूगल डीपमाइंड की टीम ARMMAN को निःशुल्क सहायता प्रदान कर रही है, ताकि मशीन लर्निंग आधारित AI मॉडल विकसित किया जा सके. 

गूगल डीपमाइंड 

Image Credit: Google

गूगल डीपमाइंड के शोधकर्ताओं के निःशुल्क समर्थन से विकसित इस मशीन लर्निंग-आधारित एआई मॉडल की वजह से किलकारी की कॉल पिकअप दरों को 12% तक सुधारने में मदद मिली है. 

मशीन लर्निंग

Image Credit: Google

ARMMAN के कार्यक्रमों में यह भी पाया है कि महिलाओं की बढ़ी हुई जागरूकता ठोस सामाजिक प्रभावों में तब्दील हो सकती है. 

ARMMAN

Image Credit: Google