01 Jul 2025
Author: Suryakant
भारत में मातृ मृत्यु दर दुनिया भर में दूसरे स्थान पर है. साल 2023 में अकेले गर्भावस्था या प्रसव के दौरान 19,000 महलाओं की मौत हुई थी.
Image Credit: Google
गर्भावस्था या प्रसव के दौरान होने वाली मौतों को कम करने के लिए मुंबई स्थित non-profit संस्था ARMMAN और गूगल डीपमाइंड के शोधकर्ता साथ में आए हैं.
Image Credit: Google
ARMMAN ने भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर ‘किलकारी’ को लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल-आधारित मातृ स्वास्थ्य सूचना कार्यक्रम है.
Image Credit: Google
'किलकारी' नई और गर्भवती माताओं को गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में साप्ताहिक, ऑडियो मैसेज भेजता है.
Image Credit: Google
हालांकि, लाभार्थियों को कई बार कॉल करने के प्रयासों के बावजूद ‘किलकारी’ में भागीदारी में लगभग 23% की गिरावट देखी गई
Image Credit: Google
इसलिए गूगल डीपमाइंड की टीम ARMMAN को निःशुल्क सहायता प्रदान कर रही है, ताकि मशीन लर्निंग आधारित AI मॉडल विकसित किया जा सके.
Image Credit: Google
गूगल डीपमाइंड के शोधकर्ताओं के निःशुल्क समर्थन से विकसित इस मशीन लर्निंग-आधारित एआई मॉडल की वजह से किलकारी की कॉल पिकअप दरों को 12% तक सुधारने में मदद मिली है.
Image Credit: Google
ARMMAN के कार्यक्रमों में यह भी पाया है कि महिलाओं की बढ़ी हुई जागरूकता ठोस सामाजिक प्रभावों में तब्दील हो सकती है.
Image Credit: Google