25 Sep 2024
Author: Manas
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 27 सितंबर से सेल शुरू हो रही है. फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन डेज़' और अमेजॉन के 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' में कई स्मार्टफोन्स 20 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे.
Image Credit: Business Today
इन फोन्स की कीमत 15 हज़ार से 20 हज़ार के बीच रहने वाली है.
Image Credit: Smartprix
इस बजट सेगमेंट में इन स्मार्टफोन्स में बढ़िया कैमरा, अच्छा प्रोसेसर और साफ-सुथरा यूज़र इंटरफेस मिलेगा.
Image Credit: Smartprix
Techno के इस फोन का डिज़ाइन DSLR जैसा है. कार्ड डिस्काउंट के साथ 20 हज़ार से नीचे की कीमत पर उपलब्ध है.
Image Credit: Tecno
ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आने वाले इस फोन में दमदार बैटरी के साथ कस्टम मेड प्रोसेसर मिलता है. स्टॉक एंड्राइड के साथ आने वाले ये फोन फ्लिपकार्ट की सेल में 18,999 रुपये में मिलेगा.
Image Credit: Nothing
अपने यूनिक बैक पैनल और लेदर फिनिश की वजह से ये फोन बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. Snapdragon 7Gen1 प्रोसेसर से लैस फोन सेल में 15 हज़ार के आसपास मिल जाएगा.
Image Credit: Samsung
फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. सेल में ये फोन आपको 15 हज़ार के आसपास मिल जाएगा.
Image Credit: Vivo
Nothing के सब ब्रांड का ये पहला फोन है. इसमें साफ-सुथरे सॉफ्टवेयर के साथ मज़बूत बैटरी देखने को मिलेगी. बैक पैनल में 4 स्क्रू लगे हैं जो अपने अनुसार बैक पैनल बदलने की छूट देते हैं. फ्लिपकार्ट की सेल में आप इस फोन को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Image Credit: CMF